विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2015

जर्मनविंग्स हादसे से पहले 7 डॉक्‍टरों से मिला था सह-पायलट एंड्रियाज लुबिज

जर्मनविंग्स हादसे से पहले 7 डॉक्‍टरों से मिला था सह-पायलट एंड्रियाज लुबिज
पेरिस: जर्मनविंग्स विमान को इस साल मार्च में जान बूझकर फ्रेंच आल्प्स में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त करने वाला विमान का सहयोगी चालक हादसे से एक महीने पहले सात डॉक्‍टरों से मिला था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, फ्रांस के मर्सिली शहर में जारी मामले की न्यायिक जांच के प्रभारी ने गुरुवार को बताया कि विमान के सहयोगी चालक 28 वर्षीय एंड्रियाज लुबिज ने खुद को मनोविकार होने का पता चलने के बाद पिछले पांच साल में 41 अन्य चिकित्सकों को भी दिखाया था।

मर्सिली के अभियोजक ब्राइस रॉबिन ने कहा, "लुबिज अपने स्वास्थ्य के बारे में चिंतित था। उसे आंखों की रोशनी खोने, अत्यधिक तनाव होने और मनोविकार बढ़ने का डर था।" पेरिस में पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद रॉबिन ने बताया कि सह पायलट इस दुर्घटना को अंजाम देने से पहले तीन मनोचिकित्सकों और कान, नाक व गले (ईएनटी) के तीन विशेषज्ञों से मिला था।

गौरतलब है कि 24 मार्च को लुफ्थांसा की किफायती विमान सेवा जर्मनविंग्स का एयरबस ए320 स्पेन के बार्सिलोना से जर्मनी के डसलडोर्फ जाते वक्त फ्रेंच आल्प्स में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें विमान सवार 144 यात्रियों सहित छह चालक दल के छह सदस्यों की मौत हो गई थी।

विमान के दो ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद पता चला था कि लुबिज ने विमान के कप्तान को कॉकपिट को बंद कर जान-बूझकर विमान को फ्रेंच आल्प्स में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त किया था। सहयोगी चालक सितंबर 2013 से जर्मनविंग्स के साथ काम कर रहा था और उसने 630 घंटों की उड़ान पूरी की थी। विमानन कंपनी में बतौर पायलट नियुक्ति से पहले उसका प्रशिक्षण जर्मनी के ब्रेमेन शहर में लुफ्थांसा के पायलट स्कूल में हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Germanwings, Germanwings Airbus Crash, Germanwings Airplane, Andreas Lubitz, Germanwings Co-Pilot Andreas Lubitz, जर्मन विंग्स, जर्मन विंग्‍स क्रैश, जर्मन विंग्‍स सह पायलट, एंड्रियाज लुबिज, मनोचिकित्‍सक, जर्मन विंग्‍स हादसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com