विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2015

जर्मनविंग्स पर नया खुलासा : को-पालयट ने विमान को तेजी से गिराने के लिए बढ़ा दी थी स्पीड

जर्मनविंग्स पर नया खुलासा : को-पालयट ने विमान को तेजी से गिराने के लिए बढ़ा दी थी स्पीड
जर्मनविंग्स के सह-पायलट की फाइल फोटो
पेरिस:

जर्मनविंग्स विमान हादसा मामले में जांचकर्ताओं ने एक और खुलासा किया है। दुर्घटनाग्रस्त विमान से मिले दूसरे ब्लैक बॉक्स के आंकड़ों के मुताबिक, को-पायलट ने जानबूझकर विमान को गिरने के लिए छोड़ दिया था।

समाचार चैनल बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंच ब्यूरो ऑफ इंक्वायरी एंड एनालिसिस (बीईए) फॉर सिविल एविएशन सेफ्टी ने शुक्रवार को कहा कि को-पायलट आंद्रेस लुबित्ज ने विमान को तेजी से नीचे लाने के लिए एक्सीलेटर दबाया था।

जर्मनविंग्स एयरबस ए320 दक्षिणी फ्रांस के आल्प्स-डी-हौत प्रांत में एल्प्स पहाड़ी पर 24 मार्च को तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान ने बार्सिलोना से ड्यूसेलडोर्फ के लिए उड़ान भरी थी। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 150 यात्रियों की मौत हो गई थी।

विमान का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर गुरुवार को बरामद किया गया था, जबकि पहला ब्लैक बॉक्स यानी कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर दुर्घटना के कुछ घंटे बाद ही बरामद कर लिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जर्मनविंग्स, जर्मनविंग्स हादसा, Germanwings Airbus Crash, आंद्रेस लुबित्ज, जर्मनविंग्स प्लेन हादसा, ब्लैक बॉक्स, Germanwings, Germanwings Black Box
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com