विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2015

जर्मनविंग्स दुर्घटना : बुरी तरह डिप्रेशन का शिकार था विमान का को-पायलट

जर्मनविंग्स दुर्घटना : बुरी तरह डिप्रेशन का शिकार था विमान का को-पायलट
विमान के को-पायलट की फाइल फोटो
दुसेलदौर्फ:

फ्रैंच एल्प्स की पहाड़ियों से विमान को टकराने वाले जर्मनविंग्स एयरलाइन के सह पायलट ने शायद एयरलाइन से अपनी एक गंभीर बीमारी को छुपाए रखा था कि वह बुरी तरह डिप्रेशन का शिकार था। अभियोजकों ने शुक्रवार को इन रिर्पोटों के बीच यह बात कही कि वह बुरी तरह डिप्रेशन की चपेट में था।

दुघर्टनाग्रेस्त विमान के ब्लैक बॉक्स का वॉयस रिकॉर्डर संकेत देता है कि 27 साल का आंद्रियाज़ लुबित्स ने अपने कैप्टन को कॉकपिट से बाहर कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था और जानबूझकर उड़ान 4यू 9525 को पहाड़ियों से टकरा दिया। फ्रांसीसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी, जिससे मामला आत्महत्या और जनसंहार का लगता है।

फ्रांस के प्रधानमंत्री मैन्युअल वाल्स ने कहा, 'हर बात उस एक ऐसी गतिविधि की ओर इशारा कर रही है, जिसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते, अपराध, पागलपन, आत्महत्या।'

जर्मन अभियोजकों ने शुक्रवार को खुलासा किया कि लुबित्स के घर की तलाशी से ऐसे 'मेडिकल दस्तावेज मिले हैं जो बताते हैं कि उसे कोई बीमारी थी और उसका उपचार चल रहा था।' इनमें कुछ पर्चे भी मिले जिनमें से एक पर हादसे के दिन की कुछ बातें हैं। उन्होंने हालांकि बीमारी का खुलासा नहीं किया।

वहीं अखबार बिल्ड ने इससे पहले खबर दी थी कि लुबित्स ने वर्ष 2009 में 'गंभीर डिप्रेशन' को लेकर में साइकोलॉजिकल मदद ली थी और अभी भी वह डाक्टरों से सलाह मशविरा ले रहे थे। अखबार ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से यह भी बताया है कि लुबित्स और उसकी महिला मित्र 'अपने संबंधों में गंभीर संकट' का सामना कर रहे थे, जिसने उसे तोड़ दिया था।

अभियोजकों का कहना है कि उसके दो घरों में ली गयी तलाशी में इस बात के सबूत मिले हैं जो इस संदेह को पक्का करते हैं कि लुबित्स ने अपने नियोक्ता और सहकर्मियों से अपनी बीमारी छुपाई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रांस, एयरबस ए320, एयरबस, विमान दुर्घटनाग्रस्त, लुफ्थांसा, जर्मन विंग्स, France, Airbus A 320 Crash, Airbus 320 Crash, AirBus, German Wings
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com