विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2011

गद्दाफी ने कहा, लीबिया लंबे युद्ध को तैयार

काहिरा/त्रिपोली: लीबिया के शासक मुअम्मार गद्दाफी ने रविवार को कहा कि वह एक लंबे युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने संकल्प जताया कि वह इस युद्ध में पश्चिमी देशों को मात देंगे। अंतरराष्ट्रीय सेनाएं लीबिया को उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किए जाने के संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को लागू कराने के लिए लीबिया पर हवाई हमले कर रही हैं। सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक ध्वनि संदेश में गद्दाफी ने कहा, "हम एक लंबे और गौरवपूर्ण युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम उन्हें हराएंगे। हम अपनी जमीन पर लड़ रहे हैं और अपने सम्मान के लिए लड़ रहे हैं।" उन्होंने पश्चिमी देशों को 'राक्षस और अपराधी' बताया। उन्होंने कहा कि "आप वैसे ही हारेंगे जैसे हिटलर हारा था। सभी आतातायी खत्म हुए हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गद्दाफी, लीबिया, युद्ध