Kargil Hero In Indigo Flight: हाल ही में सोशल मीडिया पर इंडिगो फ्लाइट से जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कारगिल के हीरो को इंडिगो में सफर करते देखा जा सकता है. इस दौरान फ्लाइट में मौजूद पायलट ने जिस अंदाज में उनका स्वागत (IndiGo pilot honours Kargil War hero) किया, उसे देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा. इसी तरह बीते दिनों क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का भी वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें बिजनेस क्लास के बजाय इकोनॉमी फ्लाइट में सफर करते देखा गया था. इसी दौरान कैंडी क्रश गेम भी काफी ट्रेंड में रहा, क्योंकि जिस वक्त वे फ्लाइट में सफर कर रहे थे, उस वक्त माही को अपने टैब में कैंडी क्रश गेम खेलते देखा गया था.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे मेजर अपनी सीट पर बैठे हुए हैं. इस दौरान उनके सामने एक क्रू मेंबर और पायलट खड़े नजर आते हैं. वीडियो में आगे आप पायलट को अनाउंस करते देख सकते है, जो कह रहे हैं कि, आज हमारे साथ एक बहुत ही खास व्यक्ति हैं. परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर संजय कुमार, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह पुरस्कार यह सम्मान अब तक भारतीय इतिहास में केवल 21 लोगों को ही दिया गया है. बता दें कि, यह युद्ध के दौरान दिया जाने वाला सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है.
यहां देखें वीडियो
Flying with a hero: Subedar Major Sanjay Kumar ji, a Living Param Veer Chakra awardee! #goIndiGo #IndiaByIndiGo pic.twitter.com/CZsqlHxRj6
— IndiGo (@IndiGo6E) July 23, 2023
इंडिगो ने इस वीडियो को अपने ने ट्विटर पेज पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हीरो के साथ उड़ान, सुबेदार मेजर संजय कुमार, परम वीर चक्र.' 23 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 10 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. 2 मिनट 10 सेकंड के इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये देखकर मेरा दिन बन गया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'गर्व की बात है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'शुक्रिया इंडिगो, हीरो को सम्मान देने के लिए.'
ये भी देखें- वरुण धवन के साथ कैमरे के सामने जाह्नवी कपूर ने दिया पोज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं