फुकुशिमा:
जापान में सुनामी से प्रभावित फ़ुकुशिमा डाइची परमाणु प्लांट के इंजीनियर नंबर-दो को बिजली की लाइन से जोड़ने में सफल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने इसकी जानकारी दी। अब इस रिएक्टर को ठंडा रखा जा सकेगा। इससे पहले, यहां के परमाणु प्लांट्स को ठंडा रखने के लिए हेलीकॉप्टर से पानी बरसाया जा रहा था। बुधवार से ही इसकी कोशिश की जा रही थी लेकिन तेज हवा की वजह से पानी का छिड़काव ठीक से नहीं हो पा रहा था। सुनामी से जापान में करीब चार लाख लोग बेघर भी हुए हैं जो अभी अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फ़ुकुशिमा, न्यूक्लियर प्लांट, रिएक्टर, बिजली