विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2023

ईसा मसीह की 100 फीट ऊंची प्रत‍िमा पर गिरी बिजली, तस्वीर देख सोशल मीडिया यूजर्स के उड़े होश

ब्राजील के रियो डी जनेरियो में मौजूद जीसस क्राइस्ट के 100 फीट ऊंचे स्टैच्यू पर बिजली गिरी है. इस अद्भुत नजारे को बीते शुक्रवार ब्राजील के तट पर आए तेज तूफान के दौरान कैमरे में कैद किया गया था. वायरल हो रही इन तस्‍वीरों के सामने आने के बाद लोग हक्के-बक्के रह गए.

ईसा मसीह की 100 फीट ऊंची प्रत‍िमा पर गिरी बिजली, तस्वीर देख सोशल मीडिया यूजर्स के उड़े होश

Christ The Redeemer Viral Photos: सोशल मीडिया पर अक्सर दिल दहला देने वाली प्राकृत‍िक घटनाओं से जुड़े वीडियोज और फोटोज सामने आते रहते है, जिन्हें देखकर कई बार लोगों की रूह तक कांप जाती है. हाल ही में कुछ ऐसी ही तस्वीरें इंटरनेट पर लोगों के होश उड़ा रही हैं, जो की ब्राजील की बताई जा रही हैं. दरअसल, रियो डी जनेरियो में मौजूद जीसस क्राइस्ट के दुनिया के तीसरे सबसे ऊंचे 100 फीट के स्टैच्यू पर बिजली गिरी है. इस अद्भुत नजारे को बीते शुक्रवार ब्राजील के तट पर आए तेज तूफान के दौरान कैमरे में कैद किया गया था. 

वायरल हो रही तस्वीरों में ब्राजील के रियो डी जनेरियो में क्राइस्ट द रिडीमर की मूर्ति पर बिजली गिरती नजर आ रही है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, बिजली सीधे प्रतिमा के सिर पर गिरी थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्‍वीरों के सामने आने के बाद लोग हक्के-बक्के रह गए. इंटरनेट पर लोग इन तस्वीरों को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे ईश्वरीय शक्ति के दर्शन की तरह मान रहे हैं, तो कुछ इसे अद्भुत बता रहे हैं. ब्राजील की मानें तो, ईसा मसीह के इस वर्ल्‍ड फेमस स्‍टैच्‍यू पर बिजली गिरने की घटना सालभर में कम से कम 6 बार होती है, जिस कारण कई बार प्रत‍िमा को काफी नुकसान भी हुआ है. 

यहां देखें पोस्ट

बताया जा रहा है कि, साल 2014 में भी इसी तरह बिजली स्टैच्यू के बीच में आकर गिरी थी, जिसके बाद मरम्मत करानी पड़ी थी, लेकिन इस बार बिजली सीधे प्रतिमा के सिर पर गिरी है. बताया जा रहा है कि, जब यह घटना घटी तो फर्नांडो ब्रागा ने यह तस्‍वीरें कैमरे में कैद कर लीं, जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को साझा किया गया. तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'दिव्य बिजली! आज शुक्रवार है! रिकॉर्डिंग 10 फरवरी, 2023 को शाम 6:55 बजे (क्राइस्ट) और 19:03 अपराह्न (एंटीना) 70-200mm f/2.8E के साथ 70mm f/8 पर NIKON D800 का उपयोग करके ली गई है.'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिल दहला देने वाली तस्वीरों को Cristo Redentor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 77 हजार लोग देख चुके हैं. इंटरनेट पर लोग इन तस्वीरों को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इस घटना को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो मूर्ति में ईश्वरीय शक्ति के दर्शन हो रहे हैं.' एक अन्‍य यूजर ने लिखा, 'ब्रागा इस अद्भुत दृश्‍य का दर्शन कराने के लिए आप तारीफ के काबिल हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lightning Strikes Christ The Redeemer Statue, Christ The Redeemer Lightning Damage, Brazil, Trending Images, Christ The Redeemer, जीसस क्राइस्ट के स्टैच्यू पर गिरी बिजली, Jesus Statue In Rio
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com