विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2016

फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री माइकल रोकार्ड का निधन, राष्ट्रपति ने जाहिर की संवेदना

फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री माइकल रोकार्ड का निधन, राष्ट्रपति ने जाहिर की संवेदना
पेरिस: फ्रांस के पूर्व सोशलिस्ट प्रधानमंत्री माइकल रोकार्ड का शनिवार को निधन हो गया। वह 85 साल के थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रोकार्ड 1988 से 1991 तक फ्रांस के प्रधानमंत्री रहे। उस वक्त फ्रांस्वा मितरांद राष्ट्रपति हुआ करते थे। रोकार्ड 1993 से 1995 से सोशलिस्ट पार्टी के प्रथम सचिव भी रहे।

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने रोकार्ड के शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए रोकार्ड को 'देश की एक महान हस्ती' बताया। उन्होंने एक बयान में कहा कि माइकल रोकार्ड यथार्थपूण सपने देखने वाले, कट्टरपंथी सुधारवादी, धरती एवं मानव भाग्य की किस्मत थे।

ओलांद ने कहा कि माइकल रोकार्ड के अंदर राजनीतिक जिम्मेदारी की एक गजब की समझ थी। उन्होंने सीधी वार्ता पर जोर दिया। वहीं, फ्रांस के वर्तमान प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने रोकार्ड को राजनैतिक स्वतंत्रता और अधिकार विभाजन के लिए आवाज उठाने वाला, वैश्विक निवासी और ग्लोबल वार्मिग की दिशा में मार्ग प्रशस्त करने वाला बताया। वह हमेशा ईमानदारी, बुद्धिमानी एवं जुनून की एक मिसाल रहेंगे।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रांस, पूर्व प्रधानमंत्री, माइकल रोकार्ड, निधन, France, Former Prime Minister, Michael Record, Death