विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2016

बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती आतंकवादी है, उसे शरण मत दीजिए : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ

बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती आतंकवादी है, उसे शरण मत दीजिए : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती एक आतंकवादी है और भारत उसे शरण न दे. मुशर्रफ ने भारत पर आतंकवाद के मामले में दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया.

जनरल (सेवानिवृत्त) मुशर्रफ की टिप्पणी उन खबरों के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि बुगती ने औपचारिक रूप से भारत में राजनीतिक शरण मांगी है और नई दिल्ली उन्हें शरण देने को इच्छुक है.

मुशर्रफ ने सीएनएन-न्यूज18 चैनल से कहा, "वह (बुगती) एक आतंकवादी है. भारत को उसे शरण नहीं देना चाहिए." पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ ने आतंकवाद के मामले में भारत पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, "आप (भारत) नहीं कह सकते कि आपका आतंकवादी एक आतंकवादी है, लेकिन हमारा आतंकवादी एक आतंकवादी नहीं है."

मुशर्रफ ने रविवार को उड़ी में हुए हमले में पाकिस्तानी सेना की किसी भूमिका से इंकार किया और पाकिस्तान पर किसी सैन्य हमले की स्थिति में भयानक परिणामों की चेतावनी दी.

उन्होंने कहा, "आप जो करेंगे (यदि भारतीय सेना हमला करती है), उसके लिए आप (भारत) को भी उसका सामना करने को तैयार रहना चाहिए."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, परवेज मुशर्रफ, बलूच नेता, ब्रह्मदाग बुगती, भारत, India, Pakistan, Pervez Musharraf, Balooch Leader, Brahmadag Bugti
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com