विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2017

फ्रांस : आवासीय खंड में लगी आग, चार बच्चों की मौत

आग उत्तरी बोर्ट्जविलर जिले में चार मंजिला एक इमारत के भूतल से शुरू हुई.

फ्रांस : आवासीय खंड में लगी आग, चार बच्चों की मौत
फ्रांस : आवासीय खंड में लगी आग, चार बच्चों की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
स्ट्रासबर्ग (फ्रांस):

फ्रांस के मलहाउस शहर में एक सामाजिक आवासीय ब्लॉक में आग लगने से चार बच्चों और एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

फ्रांस में फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में बैरिकेड टूटा, 29 लोग घायल

दमकल सेवाओं की ओर से बताया गया कि आग उत्तरी बोर्ट्जविलर जिले में चार मंजिला एक इमारत के भूतल से शुरू हुई. इसकी चपेट में आने से आठ अन्य लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. आग आधी रात के बाद लगी.

VIDEO-फ्रांस में इमैनुअल मैक्रों की जीत से क्यों खुश हैं उदारवादी
 

एक स्थानीय अखबार के मुताबिक सीढ़ी की मदद से करीब 20 लोगों को उनके घरों से निकाला गया. मेयर जीन रॉटनर ने इस घटना को भयावह बताया है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: