विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2016

फ्रांस: बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान बार में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत

फ्रांस: बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान बार में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो...
पेरिस: फ्रांस के नॉरमैंडी के एक बार में भीषण आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय समाचार पत्र की रिपोर्टों के मुताबिक, अधिकतर पीड़ित युवा हैं जो जन्मदिन के उत्सव में हिस्सा लेने आए थे.

पेरिस के रूऑन शहर के बार में आधी रात के समय कुछ लोग जन्मदिन पार्टी के लिए इकट्ठा हुए थे तभी बार में आग लग गई. घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अब तक 13 लोगों को मृत घोषित किया जा चुका है.

आग दुर्घटनावश हुए एक विस्फोट की वजह से लगी थी. स्थानीय समाचार पत्र के मुताबिक, प्रशासन का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रांस, बार में भीषण आग, जन्मदिन समारोह में विस्फोट के बाद आग, नॉरमैंडी, France, Fire In A Bar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com