विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2016

फिजी में भीषण चक्रवात, अब तक 29 की मौत, गांवों में बमुश्किल ही बची कोई इमारत

फिजी में भीषण चक्रवात, अब तक 29 की मौत, गांवों में बमुश्किल ही बची कोई इमारत
फोटो सौजन्य : AFP
सुवा: फिजी में आए भीषण चक्रवात में मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 29 हो गई। अधिकारियों का कहना है कि इस विनाशकारी तूफान से उबरने में प्रशांत क्षेत्र के इस देश को कई माह लग सकते हैं।

बचाव कार्यों में तेजी लाए जाने के बाद इस आपदा के स्तर का खुलासा हो रहा है। इन प्रयासों के तहत कुछ सुदूर समुदायों के साथ संचार व्यवस्था स्थापित की गई है।

अब तक 29 लोगों की मौत
सरकार के प्रवक्ता एवान पेरिन ने फोन पर दिए एक साक्षात्कार में रेडियो न्यूजीलैंड को बताया, ‘‘मृतकों की आधिकारिक संख्या अब 29 है। कोरो द्वीप पर कल से अब तक अन्य आठ शव बरामद किए गए। इस संख्या में वृद्धि की आशंका है लेकिन उम्मीद है कि यह वृद्धि छोटी ही हो।

तबाही का मंजर
भीषण उष्णकटिबंधीय चक्रवात विनस्टन दक्षिणी गोलार्ध का अब तक का सबसे ताकतवर तूफान है। यह शनिवार रात इस द्वीप देश में आया। इसमें 325 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जो अपने पीछे तबाही का पूरा मंजर छोड़ गईं। लगभग 8500 लोग अब भी निकासी केंद्रों में हैं। पेरिन ने कहा कि कुछ गांवों में बमुश्किल ही कोई इमारत बची है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com