विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2014

फर्ग्युसन में पटरी पर लौट रहा जनजीवन

फर्ग्युसन में पटरी पर लौट रहा जनजीवन
फर्ग्युसन में तनाव के दौरान की तस्वीर
न्यूयॉर्क:

अमेरिका के मिसौरी राज्य के फर्ग्युसन शहर में दो रात तक हुए प्रदर्शन के बाद बुधवार को जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। यहां लोग अश्वेत किशोर माइकल ब्राउन की मौत मामले में श्वेत पुलिस अधिकारी पर मुकदमा नहीं चलाने के न्यायालय के फैसले के खिलाफ  प्रदर्शन कर रहे थे।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बर्फ की हल्की चादर से ढंकी सेंट लुईस की सड़कें थैंक्सगिविंग ईव के अवसर पर खाली है।

फर्ग्युसन की मुख्य सड़कों साउथ फ्लोरिसैंट एवेन्यु में शांति छाई हुई, है, जो प्रदर्शन का मुख्य स्थल रहा है।

9 अगस्त को डेरेन विल्सन की गोली से ब्राउन की मौत हो गई थी। 18 वर्षीय ब्राउन की मौत के बाद देशव्यापी प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। इस घटना के बाद देश में खासकर अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ पुलिस के अत्यधिक बल प्रयोग को लेकर बहस छिड़ गई।

न्यायालय के फैसले के विरोध में अमेरिका के 37 राज्यों के 170 शहरों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए थे।

इस बीच, बुधवार को व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। कुछ स्थानीय लोग ही क्रिस्मस पर सजावट से संबंधित काम के लिए घर से बाहर निकले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, फर्ग्युसन में दंगे, अश्वेतों से भेदभाव, अमेरिका में रंगभेद, US, Ferguson Violence, Ferguson Police, Michael Brown
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com