विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2012

गुरुद्वारा हमलावर के नस्ली संबंधों की जांच कर रही है एफबीआई

न्यूयार्क/वॉशिंगटन: अमेरिका के विस्कोन्सिन स्थित गुरूद्वारे में गोलीबारी घटना में शामिल हमलावर के श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ समझने वाले नस्ली उन्मादियों से संबंधों की एफबीआई ने जांच की जिसका यहूदियों और अश्वेतों के प्रति नफरत का इतिहास है लेकिन उसने इस हमले में किसी दूसरे व्यक्ति के शामिल होने से इनकार किया।

अमेरिकी सेना के मनोवैज्ञानिक अभियानों का विशेषज्ञ वेज माइकल पेज के ‘नव-नाजीवाद’ के प्रति झुकाव के बारे में और जानकारी सामने आने के बाद एफबीआई ने अपनी जांच और तेज कर दी ताकि छह सिख श्रद्धालुओं की हत्या के पीछे का उद्देश्य का पता लग सके।

हमलावर वेड माइकल पेज के पड़ोसियों ने बताया कि वह अपने एक बेडरुम वाले घर से बहुत कम ही निकलता था। वह वहां पर अकेले ही रहता था और किसी से कभी आंखें नहीं मिलाता था। पेज की गतिविधियों की निगरानी करने वाले नागरिक संगठनों ने उसे ‘कुंठित नव नाजी’ बताया जो कि नस्लपरस्त बैंड ‘वाइट पावर’ (श्वेत शक्ति) का मुखिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुरुद्वारा हमलावर, Gurudwara Shootout, नस्ली संबंधों की जांच, FBI, एफबीआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com