हिलेरी क्लिंटन की फाइल फोटो
वाशिंगटन:
अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने नए खोजे गए ई-मेल की समीक्षा के लिए नया वारंट हासिल किया है. कानून प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि ये ई-मेल हिलेरी क्लिंटन के मेल सर्वर जांच से संबंधित हो सकते हैं. एक जांच अधिकारी ने यह जानकारी दी.
एफबीआई के जांच अधिकारी लंबे समय से राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की सहायक हुमा अबेदीन के ई-मेल की समीक्षा करना चाहते हैं. ये ईमेल हुमा अबेदीन के खिलाफ एक मामले की जांच के दौरान पाए गए थे. यह जांच न्यूयॉर्क के पूर्व कांग्रेस सदस्य और अबेदीन के तलाकशुदा पति एंथनी वीनर से संबंधित थी.
हालांकि इसकी जांच करने वाले अधिकारी ने अबेदीन के ई-मेल की जांच के पूरा होने के समय के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन कहा कि वह इसे जल्दी पूरा करेंगे.
क्लिंटन की ई-मेल जांच को जुलाई में बगैर किसी आरोप के बंद कर दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को, जब एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी ने संसद सदस्यों को इन ई-मेल के बारे में बताया, यह मुद्दा फिर से खड़ा हो गया. जेम्स कोमी ने कहा कि इन ई-मेल की जांच करना प्रासंगिक होगा.
एफबीआई, पूर्व में क्लिंटन की जांच के संदर्भ में, यह देखने के लिए इन ई-मेल की समीक्षा करना चाहती है, कि कहीं उनमें कोई गोपनीय जानकारी तो नहीं है या उन्हें जान-बूझकर छिपाया तो नहीं गया.
इससे अलग, रविवार को एक अन्य जांच अधिकारी ने कहा कि इन ई-मेल की एफबीआई जांच से इनके क्लिंटन के सर्वर से संबंधित होने या नहीं होने का पता चल जाएगा. एक तीसरे जांच अधिकारी ने कहा कि एफबीआई को कोमी के बताने से पहले ही इन ई-मेल के समय के बारे पता था, लेकिन वह कुछ खास नहीं थे.
व्हाइट हाउस की दौड़ में खलबली मचाने वाले इस पत्र में कोमी ने बताया था कि उन्होंने गुरुवार को इस पत्र के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और अबेदीन के ई-मेल की समीक्षा के लिए जांच अधिकारियों को कदम उठाने के लिए सहमति दी थी. हालांकि रविवार को यह स्पष्ट नहीं था कि जांच अधिकारी ई-मेल की समीक्षा के लिए क्या कदम उठाएंगे.
कोमी का पत्र राष्ट्रपति पद के चुनाव से दो हफ्ते से भी कम समय पहले लिखा गया और कुछ डेमोक्रेट और कुछ रिपब्लिकन सांसदों ने इसे अभूतपूर्व बताते हुए कहा था कि इससे रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का पलड़ा भारी हो सकता है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एफबीआई के जांच अधिकारी लंबे समय से राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की सहायक हुमा अबेदीन के ई-मेल की समीक्षा करना चाहते हैं. ये ईमेल हुमा अबेदीन के खिलाफ एक मामले की जांच के दौरान पाए गए थे. यह जांच न्यूयॉर्क के पूर्व कांग्रेस सदस्य और अबेदीन के तलाकशुदा पति एंथनी वीनर से संबंधित थी.
हालांकि इसकी जांच करने वाले अधिकारी ने अबेदीन के ई-मेल की जांच के पूरा होने के समय के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन कहा कि वह इसे जल्दी पूरा करेंगे.
क्लिंटन की ई-मेल जांच को जुलाई में बगैर किसी आरोप के बंद कर दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को, जब एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी ने संसद सदस्यों को इन ई-मेल के बारे में बताया, यह मुद्दा फिर से खड़ा हो गया. जेम्स कोमी ने कहा कि इन ई-मेल की जांच करना प्रासंगिक होगा.
एफबीआई, पूर्व में क्लिंटन की जांच के संदर्भ में, यह देखने के लिए इन ई-मेल की समीक्षा करना चाहती है, कि कहीं उनमें कोई गोपनीय जानकारी तो नहीं है या उन्हें जान-बूझकर छिपाया तो नहीं गया.
इससे अलग, रविवार को एक अन्य जांच अधिकारी ने कहा कि इन ई-मेल की एफबीआई जांच से इनके क्लिंटन के सर्वर से संबंधित होने या नहीं होने का पता चल जाएगा. एक तीसरे जांच अधिकारी ने कहा कि एफबीआई को कोमी के बताने से पहले ही इन ई-मेल के समय के बारे पता था, लेकिन वह कुछ खास नहीं थे.
व्हाइट हाउस की दौड़ में खलबली मचाने वाले इस पत्र में कोमी ने बताया था कि उन्होंने गुरुवार को इस पत्र के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और अबेदीन के ई-मेल की समीक्षा के लिए जांच अधिकारियों को कदम उठाने के लिए सहमति दी थी. हालांकि रविवार को यह स्पष्ट नहीं था कि जांच अधिकारी ई-मेल की समीक्षा के लिए क्या कदम उठाएंगे.
कोमी का पत्र राष्ट्रपति पद के चुनाव से दो हफ्ते से भी कम समय पहले लिखा गया और कुछ डेमोक्रेट और कुछ रिपब्लिकन सांसदों ने इसे अभूतपूर्व बताते हुए कहा था कि इससे रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का पलड़ा भारी हो सकता है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिलेरी क्लिंटन, एफबीआई, ई-मेल मामला, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव, US Presidential Elections, US Polls, Hillary Clinton Emails, Donald Trump, FBI, USPolls2016, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016