विज्ञापन

खालिस्‍तानी आतंकियों और गैंगस्‍टरों के खिलाफ FBI की बड़ी कार्रवाई, अमेरिका में हथियार के साथ 8 गिरफ्तार

अमेरिकी पुलिस और एजेंसियों ने मिलकर सैन जोकिन काउंटी में 5 अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई एक गैंग से जुड़े किडनैपिंग और टॉर्चर केस के सिलसिले में की गई. छापेमारी के बाद 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. 

एफबीआई की छापेमारी के बाद 8 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. (फाइल)

  • अमेरिका के सैन जोकिन काउंटी में एफबीआई ने खालिस्तानी आतंकियों और भारतीय गैंगस्टरों के खिलाफ समर हीट पहल के तहत बड़ी कार्रवाई की है.
  • इस कार्रवाई में आठ आरोपियों को किडनैपिंग और टॉर्चर जैसे मामलों में गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.
  • आरोपियों के पास से पांच पिस्टल, एक असॉल्ट राइफल, सैकड़ों गोलियां, हाई-कैपेसिटी मैगजीन और बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

खालिस्‍तानी आतंकियों के साथ ही कई भारतीय गैंगस्‍टरों और अपराधियों को भारत तलाश रहा है. विदेश भागने के कारण ऐसे लोगों को पकड़ना हमेशा ही मुश्किल होता है, लेकिन अमेरिका में ऐसे लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. एफबीआई ने अमेरिका में खालिस्‍तानी आतंकियों के साथ ही कई भारतीय गैंगस्‍टरों और अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एक संगठित गैंग द्वारा किडनैपिंग की वारदात को अंजाम देने के मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. इस मामले में आरोपियों पर कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. 

अमेरिकी पुलिस और एजेंसियों ने मिलकर सैन जोकिन काउंटी में 5 अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई एक गैंग से जुड़े किडनैपिंग और टॉर्चर केस के सिलसिले में की गई. छापेमारी के बाद 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. 

ये 8 आरोपी गिरफ्तार

  • दिलप्रीत सिंह
  • अर्शप्रीत सिंह
  • अमृतपाल सिंह
  • विशाल
  • पवित्तर सिंह
  • गुरताज सिंह
  • मनप्रीत रंधावा
  • सरबजीत सिंह

इन सभी आरोपियों को सैन जोकिन काउंटी जेल में बंद किया गया है और सभी आरोपियों पर कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.

आरोपियों के खिलाफ ये हैं आरोप 

  • किडनैपिंग
  • टॉर्चर
  • गलत तरीके से बंदी बनाना
  • साजिश रचना
  • गवाह को डराना या धमकाना
  • सेमी-ऑटोमैटिक हथियार से हमला
  • आतंक फैलाने की धमकी देना
  • गैंग एक्ट के तहत अतिरिक्त सजा

हथियारों से जुड़े ये आरोप भी लगे

  • मशीन गन रखना
  • अवैध असॉल्ट वेपन रखना
  • हाई-कैपेसिटी मैगज़ीन बनाना और बेचना
  • शॉर्ट-बैरल राइफल बनाना
  • बिना रजिस्ट्रेशन वाली लोडेड हैंडगन रखना

बड़ी संख्‍या में हथियारों की बरामदगी 

पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी जब्त किए हैं. जिनमें - 

  • 5 पिस्टल, जिसमें एक ऑटोमैटिक Glock भी शामिल है. 
  • 1 असॉल्ट राइफल
  • सैकड़ों गोलियां
  • हाई-कैपेसिटी मैगजीन
  • 15 लाख रुपये से ज्‍यादा कैश

'समर हीट' के तहत कार्रवाई 

यह कार्रवाई FBI की 'समर हीट' पहल के तहत की गई, जिसका मकसद देशभर में हिंसक अपराधियों और गैंग से जुड़े लोगों को पकड़ना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com