क्या कोई सोच सकता है कि एक पिता अपने ही 3 साल के बेटे पर तेजाब से हमला करवाएगा? लेकिन लंदन में ऐसा हुआ. एक पिता ने ही अपने मासूम से बेटे पर तेजाब से हमला करवाने की साजिश रची. घटना लंदन की है, यहां मूल रूप से अफगानिस्तान के रहने वाले एक 40 वर्षीय पिता ने अपने ही मासूम सिर्फ 3 साल के बच्चे पर तेज़ाब से हमला करवाने की कोशिश की. ये बात सामने आने पर ब्रिटेन की एक अदालत ने शख्स को 16 साल कारावास की सजा सुनाई है.
केरल की 10वीं की बुक में पढ़ाया जा रहा है- शादी से पहले सेक्स करने से फैलता है HIV
इस मामले में पांच अन्य लोगों को दोषी ठहराया गया. अभिभावकों ने बताया कि पिता ने यह साबित करने के लिए ऐसा किया कि उसकी पत्नी नन्हे बच्चे की देखभाल नहीं कर सकती. न्यायाधीश रॉबर्ट जकेस ने कहा कि मूल रूप से अफगानिस्तान के रहने वाले 40 वर्षीय पिता ने तेजाब मुहैया कराया और उसने की हमले की साजिश रची.
बलात्कार कर भाग रहा था रेपिस्ट, महिला ने ऐसे लिया बदला कि मौके पर ही दे दी सज़ा-ए-मौत
अभियोजकों ने कहा कि पीड़ित की पहचान गोपनीय रखने के लिए दोषी का नाम उजागर नहीं किया गया है. दोषी की पत्नी उसे 2016 में छोड़कर चली गई थी. इसके बाद उसने बच्चे पर हमला करने के लिए एक अन्य व्यक्ति को धन दिया. हमला जुलाई 2018 में किया गया.
इनपुट - भाषा
VIDEO: तेजाब बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी गाइडलाइंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं