विज्ञापन

‘मेल ऑफिसर ने तलाशी ली,’ महिला कारोबारी ने एक पावर बैंंक की वजह से US एयरपोर्ट पर क्या झेला?

एंटरप्रेन्योर श्रुति चतुर्वेदी ने दावा किया है कि FBI के अधिकारियों ने उन्हें अमेरिकी हवाई अड्डे पर आठ घंटे तक हिरासत में रखा, जिसके कारण उनकी फ्लाइट छूट गई.

‘मेल ऑफिसर ने तलाशी ली,’ महिला कारोबारी ने एक पावर बैंंक की वजह से US एयरपोर्ट पर क्या झेला?
एंटरप्रेन्योर श्रुति चतुर्वेदी की फाइल फोटो

एंटरप्रेन्योर श्रुति चतुर्वेदी ने दावा किया है कि FBI के अधिकारियों ने उन्हें अमेरिकी हवाई अड्डे पर आठ घंटे तक हिरासत में रखा, जिसके कारण उनकी फ्लाइट छूट गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने अपनी आपबीती शेयर की. इसमें उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक पुरुष अधिकारी ने कैमरे की निगरानी में उनकी शारीरिक जांच की.

उन्होंने बताया कि उनकी तलाशी सिर्फ इसलिए ली गई क्योंकि उनके हैंडबैग में एक पावर बैंक था. अलास्का के एंकोरेज एयपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों ने इस पावर बैंक को "संदिग्ध" माना था. श्रुति ये यह भी दावा किया कि उन्हें इन आठ घंटों के दौरान शौचालय का उपयोग करने की भी अनुमति नहीं थी.

चायपानी पब्लिक रिलेशन फर्म चलाने वालीं श्रुति चतुर्वेदी ने कहा, "कल्पना कीजिए कि पुलिस और FBI ने आपको 8 घंटे तक हिरासत में रखा हो, हास्यास्पद चीजों की पूछताछ का जा रही हो, कैमरे पर एक पुरुष अधिकारी आपकी शारीरिक जांच कर रहा हो, गर्म कपड़े, मोबाइल फोन, बटुआ सब ले लेना, ठंडे कमरे में रखना, टॉयलेट का उपयोग नहीं करने देना, या एक भी फोन कॉल करने की अनुमति नहीं देना, आपकी फ्लाइट भी छूट जाए- यह सब इसलिए हुआ क्योंकि एयरपोर्ट पर लगे सुरक्षा अधिकारियों ने हैंडबैग में रखे आपके पावरबैंक को ‘संदिग्ध' लगा हो.”

उन्होंने अपने पोस्ट में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय को टैग करते हुए कहा, "मुझे कल्पना करने की जरूरत नहीं है, पहले ही सबसे बुरे 7 घंटे बीत चुके हैं. और हम सभी जानते हैं कि क्यों." श्रुति चतुर्वेदी ने इससे पहले अपनी अलास्का यात्रा के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और पिछले कुछ दिनों में कई तस्वीरें शेयर की थीं.

उन्होंने 30 मार्च को नॉर्दन लाइट्स की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, "अलास्का के लिए उड़ान भरी, डाल्टन हाईवे से गुजरी, आर्कटिक सर्कल को पार किया, और रात को कमरे की बालकनी से नॉर्दन लाइट्स देखी, मैं इसे देखने के लिए तैयार नहीं थी."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com