विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2023

"आक्रामकता का यह युद्ध खत्‍म करें" : अपने रूसी समकक्ष से बोले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

मॉस्को की ओर से यूक्रेन पर आक्रमण के बाद दोनों देशों के बीच पहली बार ऐसी उच्‍च स्‍तरीय बैठक हुई है.

"आक्रामकता का यह युद्ध खत्‍म करें" : अपने रूसी समकक्ष से बोले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की
नई दिल्‍ली:

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि उन्होंने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से एक संक्षिप्त बैठक के दौरान यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने का आग्रह किया. मॉस्को की ओर से यूक्रेन पर आक्रमण के बाद दोनों देशों के बीच पहली बार ऐसी उच्‍च स्‍तरीय बैठक हुई है. नई दिल्‍ली में संवाददाताओं से बात करते हुए ब्लिंकेन ने कहा, "मैंने रूस के विदेश मंत्री को बताया कि पिछले सप्‍ताह संयुक्त राष्ट्र में मैंने और इतने सारे अन्य लोगों ने क्या कहा था और जी20 के कई विदेश मंत्रियों ने आज क्या कहा-आक्रामकता के इस युद्ध को समाप्त करें और सार्थक कूटनीति समाधान में शामिल हों जो एक न्यायपूर्ण और स्थायी शांति पैदा कर सके." 

पूर्व अमेरिकी नौसैनिक की रिहाई का मुद्दा भी उठाया
चर्चा के दौरान ब्लिंकन ने रूस से वर्ष 2018 के अंत से हिरासत में लिए गए पूर्व अमेरिकी नौसैनिक पॉल व्हेलन को भी रिहा करने और नई START परमाणु संधि को सस्‍पेंड करने के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के फैसले को भी पलटने की मांग का आग्रह किया. ब्लिंकेन ने लावरोव को बताया, " यह संधि दोनों देशों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के भी हित में है, क्योंकि दुनिया उम्मीद करती है कि जब परमाणु सुरक्षा की बात आती है तो हम जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करेंगे." 

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com