काहिरा:
मिस्र में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों के बीच ताजा संघर्ष में कम से कम 173 लोगों की मौत हो गई। मुर्सी के समर्थक सैन्य समर्थित सरकार की कार्रवाई में 600 से अधिक लोगों के मारे जाने के विरोध में सड़कों पर उतरे थे।
यहां के गृह मंत्रालय ने चेतावनी दे रखी थी कि किसी भी सरकारी इमारत की ओर बढ़ने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस हथियारों का इस्तेमाल करेगी। मुस्लिम ब्रदरहुड ने इस चेतावनी की परवाह नहीं की और सड़कों पर उतरकर विरोध जताया।
काहिरा, दामेता, अलेक्जेंड्रिया और कई अन्य जगहों पर मुर्सी समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई। मिस्र की सेना ने काहिरा और अन्य शहरों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर रखी थी, क्योंकि मुस्लिम ब्रदरहुड ने जुमे की नमाज के बाद 28 मस्जिदों से मार्च निकालने का आह्वान किया था।
यहां के गृह मंत्रालय ने चेतावनी दे रखी थी कि किसी भी सरकारी इमारत की ओर बढ़ने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस हथियारों का इस्तेमाल करेगी। मुस्लिम ब्रदरहुड ने इस चेतावनी की परवाह नहीं की और सड़कों पर उतरकर विरोध जताया।
काहिरा, दामेता, अलेक्जेंड्रिया और कई अन्य जगहों पर मुर्सी समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई। मिस्र की सेना ने काहिरा और अन्य शहरों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर रखी थी, क्योंकि मुस्लिम ब्रदरहुड ने जुमे की नमाज के बाद 28 मस्जिदों से मार्च निकालने का आह्वान किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं