विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2022

मिस्र में मिली अनोखी ममी जिसकी जीभ है सोने की, तस्वीर देखने के बाद हैरान हो जायेंगे

मिस्र में प्रचलित एक कहानी के अनुसार, न्याय के देवता ओसिरिस को लोग महत्वपूर्ण ईश्वर मानते थे. उनकी मौत होने के बाद उनके शव को मिस्र के कई इलाकों में फेंक दिया गया. उसके बाद ओसिरिस की बहन और पत्नी से सभी शवों को एक साथ जोड़कर फिर से ज़िंदा कर दिया.

मिस्र में मिली अनोखी ममी जिसकी जीभ है सोने की, तस्वीर देखने के बाद हैरान हो जायेंगे
मिस्र में एक ममी मिली है, जिसकी जीभ सोने की है.

यूं तो मिस्र में कई रहस्य छीपे हुए हैं. हमेशा वहाँ कुछ न कुछ नया होता रहता है. इस बार भी एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, मिस्र में एक ममी मिली है, जिसकी जीभ सोने की है. सबसे हैरान कर देने इस जीभ के बारे में जानकर लोग हैरान हैं. जानकारी के अनुसार, खुदाई के दौरान पुरातत्व विभाग के कर्मियों ने इस जीभ को खोजा है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. इस मुद्दे पर अधिकारियों का कहना है कि क्‍वैसना नार्कोपोलिस में कई ममी मिली हैं. इस कब्रिस्‍तान में हजारों की तादाद में मकबरे हैं जो देश के इतिहास के अलग-अलग कालखंड के हैं.

अधिकारियों ने एक अनुमान लगाया है कि सोने की जीभ का एक खास मक़सद है. हो सकता है कि ये किसी ख़ास लोगों के लिए लगाया गया है. मिस्र में प्रचलित एक कहानी के अनुसार, न्याय के देवता ओसिरिस को लोग महत्वपूर्ण ईश्वर मानते थे. उनकी मौत होने के बाद उनके शव को मिस्र के कई इलाकों में फेंक दिया गया. उसके बाद ओसिरिस की बहन और पत्नी से सभी शवों को एक साथ जोड़कर फिर से ज़िंदा कर दिया.

मिस्र के पुरातत्‍व अधिकारी मुस्‍तफा वजीरी ने बताया कि ये ममी बहुत बुरे हाल में मिली है. उन्होंने बताया कि मम्मी की जीभ के अंदर सोने की जीभ मिली है  इन खोजों के बारे में मिस्र के पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि यह अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं है कि ताजा खोज में अभी कितनी ममी मिली हैं और कितनी ममी के अंदर सोने की जीभ है. हालांकि यह खोज मिस्र के लिहाज से बहुत बड़ी है. लोग इसके बारे में और उत्सुक हैं.

वीडियो देखें-'द कश्‍मीर फाइल्‍स' को IFFI इंडिया के ज्‍यूरी हेड ने बताया प्रोपेगेंडा 

यह भी पढ़ें -
-- स्कूलों में छात्राओं को मुफ्त सैनिटरी पैड देने की याचिका पर SC ने केंद्र को जारी किया नोटिस
-- आंध्र सरकार को SC से बड़ी राहत, अमरावती को ही राजधानी बनाने के HC के आदेश पर लगाई रोक
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com