टोक्यो/बीजिंग:
जापान के होंशू द्वीप के तट पर मंगलवार को 6.4 तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए। इसके कुछ घंटे पहले पहला भूकम्प आया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चीन के भूकम्प नेटवर्क केंद्र के हवाले से बताया कि ताजा भूकम्प के झटके शाम के करीब 5.40 बजे महसूस किए गए। भूकम्प का केंद्र जमीन से 20 किलोमीटर की गहराई पर था। इसके पहले दिन में करीब 12.38 बजे यहां 5.9 तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकम्प का केंद्र जमीन से 11.40 किलोमीटर की गहराई पर था। उल्लेखनीय है कि जापान में गत 11 मार्च को आए भूकम्प और सुनामी ने भीषण तबाई मचाई। इस आपदा में अब तक करीब 9,079 लोग मारे गए हैं और 12,782 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जापान, भूकम्प, होंशू