ससेक्स:
दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड के ससेक्स में शनिवार को एक एयर शो के दौरान दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। हजारों लोग सड़क पर खड़े होकर एयर शो के दौरान विमानों के करतब देख रहे थे। तभी करतब दिखा रहा एक विमान सीधा जमीन पर आ गिरा।
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार 1950 के दशक का फाइटर जेट शोरेहम एयर शो में भाग ले रहा था और भीड़ भरी सड़क पर आ गिरा। इस हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार पायलट को विमान के जलते मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान साधा ऊपर की और उड़ा और फिर स्टंट करते हुए सीधा लगभग 90 डिग्री के कोण पर नीचे की ओर मुड गया। इस बीच विमान समय पर वापस आसमान की तरफ नहीं मुड़ पाया और सीधा हाईवे पर जा गिरा। जमीन पर गिरते ही विमान आग का गोला बन गया।
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार 1950 के दशक का फाइटर जेट शोरेहम एयर शो में भाग ले रहा था और भीड़ भरी सड़क पर आ गिरा। इस हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार पायलट को विमान के जलते मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान साधा ऊपर की और उड़ा और फिर स्टंट करते हुए सीधा लगभग 90 डिग्री के कोण पर नीचे की ओर मुड गया। इस बीच विमान समय पर वापस आसमान की तरफ नहीं मुड़ पाया और सीधा हाईवे पर जा गिरा। जमीन पर गिरते ही विमान आग का गोला बन गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंग्लैंड, ससेक्स, एयर शो, शोरेहम एयर शो, फाइटर जेट, Dramatic Video, Fighter Jet Crash, Highway, UK, England