विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2015

आंतकी हमले में खून से लथपथ तीन देश, 54 लोगों की गई जान

आंतकी हमले में खून से लथपथ तीन देश, 54 लोगों की गई जान
फ्रांस में घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
नई दिल्ली: दुनिया के तीन देशों फ्रांस, कुवैत और ट्यूनीशिया में शुक्रवार को हुए आतंकी हमलों में अब तक 54 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं।

कुवैत में एक मस्जिद में हुए ब्लास्ट में 25 लोगों की मौत हो गई है। अल सवाबेर इलाके की इमाम सादिक़ मस्जिद में ये ब्लास्ट शुक्रवार की नमाज़ के दौरान हुआ। कुछ लोग ज़ख्मी भी हुए हैं। इस बीच आतंकवादी संगठन IS ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है।

वहीं फ्रांस में लियोन के पास एक गैस फैक्टरी पर हुए आतंकी हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक के घायल होने की ख़बर है। ख़बरों के मुताबिक फैक्टरी में कई छोटे-छोटे धमाके भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि दो हमलावर एक झंडा लिए फैक्टरी में दाखिल हुए, जिस पर अरबी में कुछ लिखा था। पुलिस ने हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है।

फ्रांस, कुवैत के अलावा ट्यूनीशिया में भी एक होटल को निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया है और दूसरे को पकड़ लिया है।

ट्यूनीशिया में मार्च से ही हाई अलर्ट है, जब राजधानी ट्यूनिस में आतंकवादियों ने 22 लोगों को मार दिया था। इनमें ज़्यादातर विदेशी सैलानी थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकी हमला, फ्रांस, कुवैत, ट्यूनीशिया, आईएसआईएस, ISIS, इस्लामिक स्टेट, France Attack, Kuwait Mosque Attack, Tunisia Attack, Terrorist Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com