विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2017

चीन में Twitter बैन होने के बावजूद ट्वीट करना जारी रखेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि चीन में 'ग्रेट फायरवाल' के जरिये ट्विटर पर रोक के बावजूद राष्ट्रपति ट्रंप ट्विटर संदेशों में कटौती नहीं करेंगे.

चीन में Twitter बैन होने के बावजूद ट्वीट करना जारी रखेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
बीजिंग: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन में टि्वटर बैन होने के बावजूद ट्वीट करना जारी रखेंगे. अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि चीन में 'ग्रेट फायरवाल' के जरिये ट्विटर पर रोक के बावजूद अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने 'कुख्यात' ट्विटर संदेशों में कटौती नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें : Facebook और Twitter के बाद चीन ने WhatsApp पर भी लगाई पाबंदी

ट्रंप के बीजिंग पहुंचने से कुछ समय पूर्व 'एयर फोर्स-1' पर सवार व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, 'राष्ट्रपति जो चाहेंगे ट्वीट करेंगे.' 'यह अमेरिकी लोगों से सीधे संवाद का उनका तरीका है. क्यों नहीं? जब तक वह अपना ट्विटर अकाउंट खोल सकते हैं, क्योंकि फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों समेत ट्विटर चीन में प्रतिबंधित है.' अधिकारी ने आश्वस्त किया, 'मुझे विश्वास है कि उपकरण इस विमान में है और यह इसे मुमकिन बनाएगा.' 

VIDEO : डोनाल्‍ड ट्रंप बोले, ‘अमेरिका फर्स्‍ट’ होगा मूलमंत्र 


चीन लोगों की इंटरनेट आदतों की निगरानी करता है और उसने 'राष्ट्रीय सुरक्षा के संरक्षण' के नाम पर ट्विटर, फेसबुक और गूगल जैसे वेबसाइटों को बंद कर रखा है. प्रतिकूल सोशल मीडिया पोस्ट पर चीनी नागरिकों पर जुर्माना लगाया जा सकता है या उन्हें जेल भी हो सकती है. 

इनपुट : भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: