विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2017

डोनाल्ड ट्रंप ने कतर को चेताया, आतंकवाद के लिए वित्तीय मदद करना तत्काल बंद करे

कतर पर आतंकवाद का सबसे ज्यादा वित्त पोषण करने का आरोप लगाया

डोनाल्ड ट्रंप ने कतर को चेताया, आतंकवाद के लिए वित्तीय मदद करना तत्काल बंद करे
डोनाल्ड ट्रंप ने कतर को चेतावनी दी है कि वह आतंकवाद के लिए आर्थिक मदद बंद करे.
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि कतर ‘‘इतिहास में लंबे समय से’’ आतंकवाद का वित्तपोषण करता आया है. उन्होंने इस छोटे से खाड़ी देश और ‘अन्य देशों’ से कहा कि वे आतंक का वित्त पोषण ‘‘तत्काल बंद’’ करें.

रोमानिया के राष्ट्रपति क्लॉस जोहानिस के साथ व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से ट्रंप ने कहा, ‘‘वित्तपोषण (आतंकवाद का) बंद करें, हिंसा का पाठ पढ़ाना बंद करें, हत्याएं करना बंद करें.’’ ट्रंप ने आरोप लगाया कि आतंकवाद का सबसे ज्यादा वित्त पोषण कतर कर रहा है.

ट्रंप की यह टिप्पणियां ऐसे समय आई हैं जब उनके शीर्ष राजनयिक रैक्स टिलरसन ने सउदी अरब और उसके अन्य क्षेत्रीय सहयोगियों से कतर के साथ गतिरोध में नरमी लाने का अनुरोध किया है और कहा है कि इससे क्षेत्र में अमेरिकी सेना की गतिविधियां तथा इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है.

बहरीन, मिस्र, सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने कतर से संबंध खत्म कर लिए हैं और उस पर कट्टरपंथी समूहों का साथ देने का आरोप लगाया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: