विज्ञापन

ममदानी से मुलाकात के पहले ही ट्रंप के बिगड़े बोल, न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर पर फिर की बयानबाजी

Donald Trump- Zohran Mamdani Meeting: डोनाल्ड ट्रंप ने महीनों तक जोहरान ममदानी की आलोचना की है, उन्हें "कम्युनिस्ट पागल" करार दिया है और भविष्यवाणी की कि अगर डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ममदानी ने मेयर चुनाव जीता तो न्यूयॉर्क बर्बाद हो जाएगा.

ममदानी से मुलाकात के पहले ही ट्रंप के बिगड़े बोल, न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर पर फिर की बयानबाजी
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने न्यूयॉर्क के निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी से व्हाइट हाउस में बैठक करने की घोषणा की
  • ट्रंप ने पहले ममदानी पर कम्यूनिस्ट और पागल जैसे आरोप लगाए थे और फेडरल फंड कटौती की धमकी दी थी
  • ममदानी ने मेयर चुनाव जीतने के बाद ट्रंप पर निशाना साधते हुए अपने भाषण में उन्हें चुनौती दी थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह शुक्रवार, 21 को व्हाइट हाउस में न्यूयॉर्क शहर के निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी की मेजबानी करने वाले हैं. रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने ममदानी से मिलने की घोषणा करते वक्त भी उनपर कम्युनिस्ट बोलकर निशाना साधने का मौका नहीं गंवाया. ट्रंप ने पहले भी उन्हें कम्यूनिस्ट पागल तक कहा है, यह भी धमकी दी कि अगर ममदानी मेयर चुनाव जीते तो न्यूयॉर्क के लिए फेडरल फंड काट देंगे.

अब ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर दावा किया कि "कम्युनिस्ट मेयर ममदानी ने उनसे एक बैठक के लिए कहा है और यह शुक्रवार, 21 नवंबर को ओवल ऑफिस में होगी."

हालांकि खबर लिखे जाने तक ममदानी ने अपनी ओर से बैठक की पुष्टि नहीं की है. घोर आप्रवासी विरोधी ट्रंप ने ममदानी के दक्षिण एशियाई नाम का मजाक उड़ाया है. अमेरिका के सबसे बड़े शहर को चलाने के लिए मेयर के रूप में मुस्लिम के चुनाव पर न्यूयॉर्क के लिए फेडरल फंड में कटौती करने की धमकी दी है.

ट्रंप ने हाल ही में युगांडा में जन्मे राजनेता ममदानी के नाम का जानबूझकर गलत उच्चारण करते हुए कहा था, "मंदामी, चाहे उसका नाम कुछ भी हो."

वहीं ममदानी भी इस महीने की शुरुआत में अपनी जीत के बाद विक्ट्री स्पीच के दौरान 79 वर्षीय रिपब्लिकन राष्ट्रपति पर निशाना साधने से नहीं चुकें. ममदानी ने अपनी जोश से भरी समर्थकों की भीड़ के सामने कहा था, "डोनाल्ड ट्रंप, चूंकि मुझे पता है कि आप (यह स्पीच) देख रहे हैं, मेरे पास आपके लिए चार शब्द हैं - वॉल्यूम को और बढ़ाएं!"

बाद में व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने पुष्टि की थी कि राष्ट्रपति ने वास्तव में ममदानी को बोलते हुए देखा था.

यह भी पढ़ें: 'न्यूयॉर्क में भयानक चीजे होंगी'... जोहरान ममदानी की जीत पर भड़के ट्रंप! नए मेयर के नाम का उड़ाया मजाक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com