वाशिंगटन:
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए नवनिर्वाचित अरबपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को प्रसारित किए गए एक साक्षात्कार में कहा कि वह राष्ट्रपति को मिलने वाला सालाना चार लाख अमेरिकी डॉलर का वेतन नहीं लेंगे, और कोई छुट्टी भी नहीं लिया करेंगे.
सितंबर माह में चुनाव प्रचार के दौरान जारी वीडियो में किए वादे को पूरा करने की पुष्टि करते हुए सीबीएस चैनल के कार्यक्रम '60 मिनट्स' के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं तनख्वाह नहीं लेने वाला... मैं यह नहीं लूंगा..." उन्होंने कहा, "मुझे लगता है, कानूनन मुझे कम से कम एक डॉलर वेतन लेना ही होगा, सो, मैं सालाना एक डॉलर लिया करूंगा..."
वैसे, डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि वह नहीं जाानते कि अमेरिकी राष्ट्रपति का वेतन कितना है.
इसके अलावा नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "हमारे पास बहुत काम है... बहुत काम करना है और मैं यह लोगों के लिए करना चाहता हूं..." अपने लिए छुट्टियों से इंकार करते हुए उन्होंने कहा, "मैं यह करना चाहता हूं... हमें करों की दर घटानी है... हम स्वास्थ्य की देखभाल (हेल्थकेयर) के लिए काम करेंगे... मेरा मतलब है कि बहुत कुछ करना है... इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम लोग ज्यादा छुट्टियां करेंगे..."
(इनपुट भाषा से भी)
सितंबर माह में चुनाव प्रचार के दौरान जारी वीडियो में किए वादे को पूरा करने की पुष्टि करते हुए सीबीएस चैनल के कार्यक्रम '60 मिनट्स' के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं तनख्वाह नहीं लेने वाला... मैं यह नहीं लूंगा..." उन्होंने कहा, "मुझे लगता है, कानूनन मुझे कम से कम एक डॉलर वेतन लेना ही होगा, सो, मैं सालाना एक डॉलर लिया करूंगा..."
वैसे, डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि वह नहीं जाानते कि अमेरिकी राष्ट्रपति का वेतन कितना है.
इसके अलावा नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "हमारे पास बहुत काम है... बहुत काम करना है और मैं यह लोगों के लिए करना चाहता हूं..." अपने लिए छुट्टियों से इंकार करते हुए उन्होंने कहा, "मैं यह करना चाहता हूं... हमें करों की दर घटानी है... हम स्वास्थ्य की देखभाल (हेल्थकेयर) के लिए काम करेंगे... मेरा मतलब है कि बहुत कुछ करना है... इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम लोग ज्यादा छुट्टियां करेंगे..."
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति, राष्ट्रपति का वेतन, डोनाल्ड ट्रंप वेतन, Donald Trump, US President, President Salary, Donald Trump Salary