विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2017

तो क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से बात करने के लिए तैयार हैं?

उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी के साथ भी बैठक करूंगा. मुझे नहीं लगता कि यह ताकत या कमजोरी है, मुझे नहीं लगता कि लोगों के साथ बैठ कर बात करना बुरी बात है.’’

तो क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से बात करने के लिए तैयार हैं?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( फाइल फोटो )
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  का कहना है कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ बैठक करने को ‘‘निश्चित रूप से तैयार’’ हो सकते हैं. व्यापक एशियाई दौरे पर गए ट्रंप ने यह बात आज प्रसारित हुए अपने एक साक्षात्कार में कही है. एक टीवी शो ‘फुल मीज़र’ की प्रस्तोता एवं पत्रकार शेरिल एटकिसॅन ने ट्रंप से सवाल किया था कि क्या वह कभी ‘‘तानाशाह’’ के साथ बैठकर बातचीत करने के बारे में सोचेंगे. इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह कई एशियाई नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.

ट्रंप ने उत्तर कोरिया को चेताया, कोई भी 'तानाशाह' अमेरिका को कम न आंके

उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी के साथ भी बैठक करूंगा. मुझे नहीं लगता कि यह ताकत या कमजोरी है, मुझे नहीं लगता कि लोगों के साथ बैठ कर बात करना बुरी बात है.’’  ट्रंप ने कहा, ‘‘इसलिए, निश्चित तौर पर मैं इसके लिए तैयार हूं लेकिन हमें देखना होगा कि इसका नतीजा क्या होगा, मुझे लगता है कि अभी हम उस स्थिति से काफी दूर हैं.’’ 

वीडियो : विज्ञापनों में छाई बीजेपी

उत्तर कोरिया के लगातार परमाणु एवं मिसाइल परीक्षण करने के बाद दोनों नेताओं के बीच महीनों से वाकयुद्ध चलता आ रहा है. ऐसे में ट्रंप की ओर से यह पहला सौहार्दपूर्ण बयान जारी किया गया है.

इनपुट : आईएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com