विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2016

आलोचना से भड़के ट्रंप, कहा - जब वेटिकन पर आईएस का हमला होगा, तब पोप चाहेंगे, काश...

आलोचना से भड़के ट्रंप, कहा - जब वेटिकन पर आईएस का हमला होगा, तब पोप चाहेंगे, काश...
मैक्सिको: अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप ने ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस पर पलटवार करते हुए कहा है, "अगर कभी या जब भी आईएसआईएस वेटिकन पर हमला करेगा, मैं यकीन दिलाता हूं कि पोप खुद भी सिर्फ यही प्रार्थना करेंगे कि काश, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति होते..."

दरअसल, पोप फ्रांसिस ने अमेरिका तथा मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाए जाने के ट्रंप के प्रस्ताव के बारे में बात करते हुए कहा था, "ऐसा इंसान, जो दीवारें बनाने की बात करे, पुल बनाने की नहीं... जो लोगों को बांटने की बात करे, उन्हें एक-दूसरे से जोड़ने की नहीं, ऐसा इंसान ईसाई ही नहीं हो सकता..."

ट्रंप ने धर्मगुरु के बयान को 'शर्मनाक' की संज्ञा दी। उन्होंने कहा, "पोप का किसी की आस्था और धर्म पर सवाल उठाना 'शर्मनाक' है... मुझे अपने ईसाई होने पर गर्व है, और अगर मैं राष्ट्रपति बना तो कभी नहीं चाहूंगा कि ईसाइयत पर हमले होते रहें और उसे लगातार कमज़ोर किया जाता रहे, जैसा आज की दुनिया में हो रहा है..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, पोप फ्रांसिस, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, ईसाई धर्मगुरु, रिपब्लिकन पार्टी, Donald Trump, Pope Francis, US President Elections, Christian Leader, Republican Party