
बराक ओबामा के साथ डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को आरोप लगाया कि पिछले साल चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके न्यूयॉर्क स्थित कार्यालय में फोन टैपिंग करवाई थी और उन्होंने इसकी तुलना ‘वाटरगेट’ मामले से की. ट्रंप ने ट्वीट के जरिए ये आरोप लगाए, हालांकि उन्होंने अपने दावों को लेकर कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया.
ट्रंप ने कहा, ‘‘यह डरावना है. अभी यह पता चला कि ओबामा ने हमारी जीत से ठीक पहले ट्रंप टावर में फोन टैप कराया था. कुछ नहीं मिल.’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या चुनाव से पहले राष्ट्रपति उम्मीदवार की टैपिंग कराना निवर्तमान राष्ट्रपति के लिए वैध है? अदालत ने इसे पहले ठुकरा दिया था. फिर से निचले स्तर पर उतरे हैं.’’ ट्रंप के इस दावे पर ओबामा के कार्यालय की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
ओबामा के प्रवक्ता केविन लेवाइस ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने किसी अमेरिकी नागरिक के सर्विलांस का कभी कोई आदेश नहीं दिया. लेवाइस ने कहा, ‘ओबामा प्रशासन में एक कार्डिनल नियम था कि व्हाइट हाउस का कोई अधिकारी विधि विभाग की स्वतंत्र जांच में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा. इसके तहत, न तो राष्ट्रपति ओबामा ने और न ही व्हाइट हाउस के किसी अधिकारी ने किसी अमेरिकी नागरिक के सर्विलांस का कोई आदेश दिया. इसके अलावा कोई भी बात बस झूठ है.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्रंप ने कहा, ‘‘यह डरावना है. अभी यह पता चला कि ओबामा ने हमारी जीत से ठीक पहले ट्रंप टावर में फोन टैप कराया था. कुछ नहीं मिल.’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या चुनाव से पहले राष्ट्रपति उम्मीदवार की टैपिंग कराना निवर्तमान राष्ट्रपति के लिए वैध है? अदालत ने इसे पहले ठुकरा दिया था. फिर से निचले स्तर पर उतरे हैं.’’ ट्रंप के इस दावे पर ओबामा के कार्यालय की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
I'd bet a good lawyer could make a great case out of the fact that President Obama was tapping my phones in October, just prior to Election!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 4, 2017
How low has President Obama gone to tapp my phones during the very sacred election process. This is Nixon/Watergate. Bad (or sick) guy!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 4, 2017
ओबामा के प्रवक्ता केविन लेवाइस ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने किसी अमेरिकी नागरिक के सर्विलांस का कभी कोई आदेश नहीं दिया. लेवाइस ने कहा, ‘ओबामा प्रशासन में एक कार्डिनल नियम था कि व्हाइट हाउस का कोई अधिकारी विधि विभाग की स्वतंत्र जांच में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा. इसके तहत, न तो राष्ट्रपति ओबामा ने और न ही व्हाइट हाउस के किसी अधिकारी ने किसी अमेरिकी नागरिक के सर्विलांस का कोई आदेश दिया. इसके अलावा कोई भी बात बस झूठ है.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोनाल्ड ट्रंप, Donald Trump, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, US Presidential Polls, बराक ओबामा, Barack Obama