
प्रतीकात्मक फोटो
वाशिंगटन:
खगोलविदों ने नासा की चंद्र एक्सरे वेधशाला से प्राप्त डेटा के इस्तेमाल के जरिये पहली बार हमारी आकाशगंगा मिल्की वे से बाहर ग्रहों की खोज की है. अमेरिका के ओकलाहोमा यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने एक्स्ट्रागैलेटिक आकाशगंगाओं में वस्तुओं का पता लगाने के लिए माइक्रोलेंसिंग का इस्तेमाल किया. माइक्रोलेंसिंग एक खगोलीय चीज है, जिसका इस्तेमाल ग्रहों का पता लगाने के लिए किया जाता है.
यह भी पढ़ें: करनाल से NASA यूं पहुंचीं हरियाणा की कल्पना चावला, फिल्म बनाने को तैयार है बॉलीवुड
प्रोफेसर शिन्यू दाई और शोधार्थी एदुआर्डो ग्येरस ने नासा के चंद्र एक्सरे वेधशाला से प्राप्त आंकड़ों के जरिये यह खोज की. दाई ने कहा, ‘‘हम इस खोज को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह पहला मौका है जब किसी ने हमारी आकाशगंगा से परे ग्रहों की खोज की है.’’ ‘द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स’ में इसके प्रकाशन तक अन्य आकाशगंगाओं में ग्रहों की उपस्थिति के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं मिला है.
VIDEO: ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह बनाने में जुटे वैज्ञानिक...
ग्येरस ने बताया कि यह आकाशगंगा 3.8 अरब प्रकाशवर्ष दूर है.
यह भी पढ़ें: करनाल से NASA यूं पहुंचीं हरियाणा की कल्पना चावला, फिल्म बनाने को तैयार है बॉलीवुड
प्रोफेसर शिन्यू दाई और शोधार्थी एदुआर्डो ग्येरस ने नासा के चंद्र एक्सरे वेधशाला से प्राप्त आंकड़ों के जरिये यह खोज की. दाई ने कहा, ‘‘हम इस खोज को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह पहला मौका है जब किसी ने हमारी आकाशगंगा से परे ग्रहों की खोज की है.’’ ‘द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स’ में इसके प्रकाशन तक अन्य आकाशगंगाओं में ग्रहों की उपस्थिति के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं मिला है.
VIDEO: ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह बनाने में जुटे वैज्ञानिक...
ग्येरस ने बताया कि यह आकाशगंगा 3.8 अरब प्रकाशवर्ष दूर है.