विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2022

'NATO-रूस के बीच सीधा संघर्ष पैदा कर सकता है 'तीसरे विश्व युद्ध' की स्थिति' : US राष्ट्रपति की चेतावनी

बाइडेन ने कहा, ‘‘उन्हें (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) बिना किसी लड़ाई के यूक्रेन पर हावी होने की उम्मीद थी, वह नाकाम रहे.’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पुतिन नाटो को तोड़ने और कमजोर करने के अपने कथित प्रयास में भी विफल रहे.

बाइडेन ने व्हाइट हाउस में एक भाषण में कहा, "हम यूक्रेन में रूस के खिलाफ युद्ध नहीं लड़ेंगे.

वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि रूस रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की भारी कीमत चुकाएगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रूस से अमेरिका नहीं लड़ेगा क्योंकि नाटो और मास्को के बीच सीधा टकराव से तृतीय विश्व युद्ध की शुरुआत हो जाएगी. रूस द्वारा यूक्रेन के दोनेत्सक और लुहान्स्क को स्वतंत्र क्षेत्रों के रूप में मान्यता देने के तीन दिन बाद रूसी सेना ने 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू किया था.

बाइडेन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम यूरोप में अपने सहयोगियों के साथ खड़े रहना और सटीक संदेश भेजना जारी रखेंगे. हम अमेरिका की पूरी शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के एक-एक इंच की रक्षा करेंगे और नाटो की मदद करेंगे.''

उन्होंने, ‘‘हम यूक्रेन में रूस के खिलाफ युद्ध नहीं लड़ेंगे. नाटो और रूस के बीच सीधा टकराव होने पर तृतीय विश्व युद्ध छिड़ जाएगा. यह कुछ ऐसा होगा, जिसे हमें रोकने का प्रयास करना चाहिए.''

उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) 30 देशों का समूह है, जिसमें उत्तरी अमेरिकी और यूरोपीय देश शामिल हैं. बाइडेन ने कहा कि रूस कभी भी यूक्रेन में जीत हासिल नहीं कर पाएगा.

बाइडेन ने कहा, ‘‘उन्हें (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) बिना किसी लड़ाई के यूक्रेन पर हावी होने की उम्मीद थी, वह नाकाम रहे.'' अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पुतिन नाटो को तोड़ने और कमजोर करने के अपने कथित प्रयास में भी विफल रहे.

उन्होंने कहा कि यूक्रेन के मुद्दे पर दुनिया एकजुट हैं. बाइडेन ने कहा, ‘‘हम यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हैं. हम निरंकुश शासकों को दुनिया की दिशा तय नहीं करने देंगे.''

यह भी पढ़ें:
Ukraine में "जैविक हथियार" बनाने के मुद्दे पर Russia ने US को UNSC में घसीटा, आज होगी गंभीर आरोपों पर चर्चा
Ukraine से 6 शेर बच कर निकले, रास्ते में मिले रूसी टैंक, Night Club से निकला था एक Lion
Russia Ukraine War: यूक्रेन में मौत के मुंह से लौटे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती

यूक्रेन से वतन वापसी में अपनी बिल्ली के साथ आई छात्रा, बोली-हमलोग वहां पर बंकरों में रह रहे थे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
इजरायल ने किया गाजा मस्जिद पर हमला, 23 लोगों की मौत
'NATO-रूस के बीच सीधा संघर्ष पैदा कर सकता है 'तीसरे विश्व युद्ध' की स्थिति' : US राष्ट्रपति की चेतावनी
न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी का भव्य तरीके से किया गया स्वागत
Next Article
न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी का भव्य तरीके से किया गया स्वागत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com