
शेख हसीना और पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
ढाका:
बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिसंबर में डिजिटल माध्यम से बैठक करेंगे. बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी.
मोमेन ने भारत-बांग्लादेश संयुक्त परामर्श आयोग की छठी बैठक के बाद यह बात कही. कोविड-19 के मद्देनजर डिजिटल माध्यम से आयोजित इस बैठक में मोमेन ने बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया और भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दल की अगुवाई की.
उन्होंने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री दिसंबर में बैठक करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं