विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2011

यौन उत्पीड़न मामले में धर्म गुरू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

वाशिंगटन: अमेरिका की एक अदालत ने दो लड़कियों के यौन उत्पीड़न की कोशिश के मामले में एक बुजुर्ग धार्मिक नेता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अपने एक बयान में हायस काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा है कि गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद श्री स्वामी जी के नाम से जाने जाने वाले प्रकाशानंद सरस्वती की तलाश की जा रही है। वह टेक्सॉस में 200 एकड़ जमीन में बने एक हिन्दू आश्रम के प्रमुख है। टेक्सॉस की अदालत ने श्यामा रोज (30), और वेसला टोन्नेसेन काजीमेर (27) द्वारा लगाए गये सभी 20 आरोपों में प्रकाशानंद को दोषी पाया। दोनों ने आरोप लगाया था कि प्रकाशानंद कई सालों तक कई मौकों पर उनके यौन उत्पीड़न की कोशिश करता रहा और इसकी शुरुआत तब से हुई थी जब वे मात्र 12 साल की थीं। दोनों लड़कियां अपने परिवार के सदस्यों के साथ आश्रम में रहती थीं। सुनवाई के दौरान कल एक घंटे से अधिक समय तक प्रकाशानंद के अदालत नहीं पहुंचने के बाद जिला न्यायाधीश चारलेस रामसे ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया और 10 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगा दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यौन उत्पीड़न, गिरफ्तारी वारंट, जारी