पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuchha) की फिल्म जनहित में जारी (Janhit Mein Jaari) ने दूसरे दिन शानदार बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है. यह फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पहले दिन जनहित में जारी के मेकर्स फिल्म के फर्स्ट डे की टिकट की कीमत कुल 100 रुपये रखी थी. अब नुसरत भरूचा की इस फिल्म ने अच्छी रफ्तार पकड़ ली है. फिल्म से अपने दूसरे दिन शानदार कमाई की है.
फिल्म जनहित में जारी ने अपने पहले दिन कुल 43 लाख रुपये की कमाई की थी. लेकिन शनिवार को नुसरत भरूचा की इस फिल्म ने दोगुनी रफ्तार पकड़ ली. फिल्म जनहित में जारी ने शनिवार को 82 लाख रुपये की कमाई की. इसके बाद से अब इस फिल्म की कुल कमाई 1.25 करोड़ रुपये हो गई है. फिल्म जनहित में जारी ने अपने दूसरे दिन शानदार कमबैक किया है.
#JanhitMeinJaari witnesses an upward trend on Day 2... The much-required push [90.70% growth] came in at multiplexes of major centres... Day 3 [Sun] is important too, needs to grow further... Fri 43 lacs, Sat 82 lacs. Total: ₹ 1.25 cr. #India biz. pic.twitter.com/CdujBkFiPC
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 12, 2022
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर नुसरत भरूचा की यह फिल्म रविवार को और अच्छा कलेक्शन कर सकती है. आपको बता दें कि फिल्म जनहित में जारी की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो मध्य प्रदेश के एक छोटे से इलाके में कंडोम बेचती है. कॉमेडी ड्रामा से भरपूर फिल्म जनहित में जारी के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
वहीं रिलीज से एक दिन पहले फिल्म जनहित में जारी की टीम ने इसके फर्स्ट की टिकट 100 रुपये कर दी थी. ताकि नुसरत भरूचा की इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें. प्रोड्यूसर्स ने इसे लेकर कहा, 'फिल्म हंसी और विचारोत्तेजक कहानी का आदर्श पैकेज है. दर्शकों ने फिल्म के ट्रेलर को देख खूब प्यार बरसाया, और यह हमारी तरफ से उनके लिए एक छोटी सी भेंट है. यह एक ऐसी कहानी है जिसे हर घर तक पहुंचाने की जरूरत है और इस विचार में हमारा साथ देने के लिए हम अपने मल्टीप्लेक्स पार्टनर्स के आभारी हैं. हमें उम्मीद है कि हमारे दर्शक पहले दिन 100 रुपये जैसे कम कीमत में भी अपना मनोरंजन कर सकेंगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं