विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2017

ढाका आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

पुलिस ने अब तक कैफे हमले से जुड़े 40 आतंकवादियों को मार गिराया है. इसमें मास्टरमांइड तमिम चौधरी भी शामिल है.

ढाका आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
ढाका: बीते साल ढाका में हुए घातक आतंकी हमले की योजना बनाने वाले व इसके लिए हथियार लाने वाले एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. आतंकी की गिरफ्तारी देश के नाटोर जिले से हुई. समाचार पत्र ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, अबु जारा राशेद प्रतिबंधित नियो-जेएमबी समूह से है और यह चपैनवाबगंज जिले से ढाका हथियार व ग्रेनेड ले गया था. यह पाश गुलशन इलाके में होली आर्टिसन बेकरी हमले का मुख्य साजिशकर्ता है.

यह भी पढ़ें : ढाका हमले में शामिल तीन आतंकी जाकिर नाइक के प्रशंसक थे : सरकार ने राज्यसभा को बताया

22 लोगों की हुई थी मौत
बीते साल एक जुलाई को हुए इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें ज्यादातर विदेशी नागरिक शामिल थे. ढाका पुलिस के काउंटर टेरररिज्म व ट्रांसनेशनल क्राइम यूनिट के प्रमुख मोनिरुल इस्लाम ने कहा कि राशेद को आगे की पूछताछ के लिए ढाका लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम उसे ढाका ला रहे हैं. उसे अदालत ले जाया जाएगा और ढाका कैफे हमले मामले में गिरफ्तार दिखाया जाएगा. अधिकारी के अनुसार, राशेद के कैफे हमले में मरने वाले और इसकी साजिश रचने वाले आतंकियों से संबंध रहे हैं.

यह भी पढ़ें : जल्द ही ठीक होकर घर लौट पाएगा बांग्लादेश का 'ट्री मैन' अबुल बजंदर

वीडियो देखें :  ढाका हमले में जांच के घेरे में जाकिर नाईक



हमले से जुड़े 40 आतंकी अब तक ढेर
गौरतलब है कि पुलिस ने अब तक कैफे हमले से जुड़े 40 आतंकवादियों को मार गिराया है. इसमें मास्टरमांइड तमिम चौधरी भी शामिल है. चौधरी बीते साल 27 अगस्त को पुलिस की छापेमारी में मारा गया था.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: