विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2013

पाकिस्तान बम विस्फोट में मरनेवालों की तादाद 81 हुई

पाकिस्तान बम विस्फोट में मरनेवालों की तादाद 81 हुई
इस्लामाबाद: दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शिया हजारा समूह के लोगों को निशाना बनाकर किए गए हमले में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 81 हो गई, क्योंकि अस्पताल में कई घायलों ने दम तोड़ दिया और धराशायी इमारतों से कई अन्य शव निकाले गए।

अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के उपनगर हजारा नगर में किरानी रोड स्थित व्यस्त बाजार में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदे पानी के टैंक में छुपाकर रखे गए सैकड़ों किलोग्राम विस्फोटक में शनिवार शाम विस्फोट किया गया, जिसमें करीब 40 लोग घटनास्थल पर ही मारे गए। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से रातभर के दौरान कई ने दम तोड़ दिया।

राहतकर्मियों ने शक्तिशाली विस्फोट से धराशायी इमारतों के मलबे से और शव निकाले। विस्फोट में करीब 200 व्यक्ति घायल हो गए थे और अधिकारियों ने गंभीर रूप से घायल लोगों को हवाई मार्ग से कराची पहुंचाने का इंतजाम किया। विस्फोट से छह फुट गहरा और 20 फुट लंबा गड्ढा बन गया। कुछ खबरों में गया है कि हमले में करीब 800 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। प्रतिबंधित लश्करे झांगवी ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली।

लश्करे झांगवी के प्रवक्ता अबुबकार सिद्दिकी ने फोन पर संवादाताओं से कहा, हमारे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया और हजारा नगर में शिया समुदाय को निशाना बनाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में विस्फोट, क्वेटा विस्फोट, Blast In Pakistan, Pakistan Bombings, Quetta
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com