विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2017

दलाई लामा की यात्रा ने भारत के साथ संबंधों को 'भारी नुकसान' पहुंचाया है : चीन

दलाई लामा की यात्रा ने भारत के साथ संबंधों को 'भारी नुकसान' पहुंचाया है : चीन
चीन ने भारत को चेतावनी दी है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन भारत के समक्ष राजनयिक विरोध दर्ज करवाएगा
दलाई लामा को 'विवादित' अरुणाचल प्रदेश की यात्रा का विरोध
इससे द्विपक्षीय संबंधों को 'भारी नुकसान' पहुंचा है
बीजिंग: चीन ने कहा कि वह दलाई लामा को 'विवादित' अरुणाचल प्रदेश की यात्रा करने की अनुमति देने पर भारत के समक्ष राजनयिक विरोध दर्ज करवाएगा क्योंकि इससे द्विपक्षीय संबंधों को 'भारी नुकसान' पहुंचा है.

चीन के विदेश मंत्री की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने पत्रकारों से कहा, 'भारत ने चीन की चिंता की उपेक्षा करते हुए भारत-चीन सीमा के विवादित पूर्वी क्षेत्र में दलाई लामा की यात्रा का हठपूर्वक प्रबंध किया जिससे चीन हितों और भारत-चीन संबंधों को भारी नुकसान पहुंचा है.' उन्होंने कहा कि चीन इस कदम के खिलाफ भारत के समक्ष दृढ़तापूर्वक विरोध दर्ज कराएगा.

कल तिब्बत के 81 वर्षीय आध्यात्मिक नेता अरूणाचल प्रदेश में अपनी नौ दिन की यात्रा शुरू करने पश्चिमी कामेंग जिले के बोमडिला पहुंचे थे.

चीन अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों को दक्षिणी तिब्बत कहता है और वह पहले भी यह चेतावनी दे चुका है कि यदि भारत दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश आने देता है तो उसे संबंधों में 'भारी नुकसान' का सामना करना पड़ेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: