विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2023

कोरोना के फिर बढ़ने लगे मामले, नेपाल में तीन महीने बाद कोविड-19 के कारण हुई पहली मौत

नेपाल ने तीन अप्रैल को कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप 'एक्सबीबी1.16' का पता चलने की पुष्टि की थी.

कोरोना के फिर बढ़ने लगे मामले, नेपाल में तीन महीने बाद कोविड-19 के कारण हुई पहली मौत
काठमांडू:

नेपाल में तीन महीने के बाद कोविड-19 के कारण मंगलवार को पहली मौत दर्ज की गयी. स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने मंगलवार को अपनी नियमित विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. इस बीच, नेपाल में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,021 हो गयी है. नेपाल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 469 हो गयी है.

नेपाल ने तीन अप्रैल को कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप 'एक्सबीबी1.16' का पता चलने की पुष्टि की थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप 'एक्सबीबी1.16' का पता चलने के बाद अपने नागरिकों को आगाह किया है.

ये भी पढ़ें- 

VIDEO: देश प्रदेश : देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर बढ़ाई सिरदर्दी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com