विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2017

पेरिस जलवायु समझौते का विरोध, चीन में US के कार्यवाहक राजदूत का इस्तीफा

डेविड रैंक को जनवरी 2017 में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद चीन में अमेरिकी दूतावास में उपराजदूत नियुक्त किया गया था.

पेरिस जलवायु समझौते का विरोध, चीन में US के कार्यवाहक राजदूत का इस्तीफा
डेविड रैंक (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: चीन में अमेरिका के कार्यवाहक राजदूत ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने के डोनाल्‍ड ट्रंप के फैसले के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. डेविड रैंक को जनवरी 2017 में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद चीन में अमेरिकी दूतावास में उपराजदूत नियुक्त किया गया था. वह कार्यवाहक राजदूत के रूप में सेवारत थे.

सीएनएन के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि रैंक का इस्तीफा उनका 'व्यक्तिगत फैसला' है, लेकिन अमेरिकी मीडिया ने देर सोमवार को सूत्रों के हवाले से पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के अलग होने को इसका कारण बताया.

लोवा के पूर्व गर्वनर टेरी ब्रानस्टाड को चीन का नया अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही प्रभार संभाल लेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com