विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2020

Coronavirus: चीन के वुहान में बदला कोरोना से मौतों का आंकड़ा, अब बताया- 3869 लोगों की हुई मौत

पहले कहा गया था कि वुहान में कोरोना से 2579 मरीजों की मौत हुई है लेकिन अब चीन के वुहान शहर में संक्रमण से मरने वालों के संशोधित आंकड़े जारी किए गए हैं.

Coronavirus: चीन के वुहान में बदला कोरोना से मौतों का आंकड़ा, अब बताया- 3869 लोगों की हुई मौत
कोरोनावायरस का सबसे पहला मामला वुहान से ही सामने आया था. (फाइल फोटो)
वुहान:

दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोनावायरस (Coronavirus) का पहला मामला चीन (China) के वुहान शहर (Wuhan City) से ही सामने आया था. पहले कहा गया था कि वुहान में कोरोना से 2579 मरीजों की मौत हुई है लेकिन अब चीन के वुहान शहर में संक्रमण से मरने वालों के संशोधित आंकड़े जारी किए गए हैं. जिनके मुताबिक, शहर में 1290 और लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद वुहान में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3869 हो गई है. नए आंकड़ों को जारी करते हुए सफाई देते हुए स्वीकार किया गया कि कई मामले गलती से रिपोर्ट किए गए थे या फिर वह पूरी तरह से चूक गए थे.

चीन में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 83,428 है. वहां इस समय 1,637 एक्टिव केस हैं. 78,445 लोग ठीक हो चुके हैं और पुराने आंकड़ों के मुताबिक, 3,346 लोगों की मौत हुई है. वुहान शहर से मौतों का संशोधित आंकड़े जारी किए जाने के बाद देश में मृतकों की संख्या 4636 हो गई है. इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है. US में संक्रमण के 6,71,151 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. अमेरिका में अब तक 33,268 लोगों की मौत हो चुकी है.

बताते चलें कि दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक एक लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 20 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13,387 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 437 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1749 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की जनता को संबोधित करते हुए 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी. अब देश में लॉकडाउन 3 मई को खत्म होगा.

VIDEO: दिल्ली सरकार ने होटलों में बनाया पेड क्वारंटाइन सेंटर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com