
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रवक्ता कर्नल वू क्वियान ने कहा, 'बड़बोलापन बेहद गैर-जिम्मेदाराना है'.
बीजिंग:
चीनी सेना ने भारतीय थलसेना प्रमुख विपिन रावत की इस टिप्पणी को 'गैर-जिम्मेदाराना' करार दिया है कि भारत जरूरत पड़ने पर मोर्चे पर युद्ध के लिए तैयार है. चीनी सेना ने रावत से कहा कि वह 'युद्ध का शोर मचाना बंद करें'. रावत ने कहा था कि चीन और पाकिस्तान के साथ-साथ अंदरूनी सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है. (पढ़ें- भारत अपनी 'गड़बड़ियां' ठीक करे और हमारी सीमा से अपने सभी जवानों को वापस बुलाए- चीन)
भारतीय थलसेना प्रमुख की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रवक्ता कर्नल वू क्वियान ने कहा, 'ऐसा बड़बोलापन बेहद गैर-जिम्मेदाराना है'. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'हमें उम्मीद है कि भारतीय थलसेना में एक खास शख्स ऐतिहासिक सबक से सीख लेंगे और युद्ध के लिए ऐसे शोर मचाना बंद करेंगे'. रावत ने हाल में कहा था, 'भारतीय थलसेना ढाई मोर्चों पर युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है'.
(इनपुट भाषा से)
भारतीय थलसेना प्रमुख की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रवक्ता कर्नल वू क्वियान ने कहा, 'ऐसा बड़बोलापन बेहद गैर-जिम्मेदाराना है'. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'हमें उम्मीद है कि भारतीय थलसेना में एक खास शख्स ऐतिहासिक सबक से सीख लेंगे और युद्ध के लिए ऐसे शोर मचाना बंद करेंगे'. रावत ने हाल में कहा था, 'भारतीय थलसेना ढाई मोर्चों पर युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है'.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं