विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2016

दक्षिण कोरिया में अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती के खिलाफ हुआ चीन

दक्षिण कोरिया में अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती के खिलाफ हुआ चीन
बीजिंग: चीन ने दक्षिण कोरिया में अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणाली थाड की तैनाती का एक बार फिर विरोध किया है।

कोरियाई प्रायद्वीप के लिए चीन के विशेष प्रतिनिधि वू दावेई ने रविवार को दक्षिण कोरिया का एक दौरा शुरू किया और कोरियाई प्रायद्वीप की शांति व सुरक्षा के लिए दक्षिण कोरिया के विशेष प्रतिनिधि ह्वांग जून-कूक से मुलाकात की। ह्वांग छह पक्षीय वार्ता दल के सियोल के शीर्ष दूत भी हैं।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने कहा कि वू ने दक्षिण कोरिया के प्रेसिडेंसियल नेशनल सिक्योरिटी ऑफिस के उप प्रमुख चो ताइ-योंग व पहले उप विदेश मंत्री लीम सुंग-नाम से भी मुलाकात की।

होंग ने कहा, 'दोनों पक्षों ने उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण व उपग्रह लॉन्चिंग को लेकर उसके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा एक नया प्रस्ताव पारित करने, प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता की सुरक्षा के लिए संयुक्त प्रयास करने व चीन-दक्षिण कोरिया के बीच सामरिक संबंधों को बढ़ावा देने पर सहमति जताई है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, China, South Korea, USA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com