विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2016

चीन, कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख को तवज्जो देता है : मंत्री

चीन, कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख को तवज्जो देता है : मंत्री
पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और चीनी राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग (फाइल फोटो)
बीजिंग: चीन ने बुधवार को कहा कि वह कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख को तवज्जो देता है लेकिन उम्मीद जताई कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता की रक्षा के लिए बातचीत और विचार-विमर्श के माध्यम से इस मुद्दे का समाधान करेंगे.

चीन के उप विदेश मंत्री लियू झेनमिन ने कहा कि चीन चाहता है कि 'संबंधित पक्ष' विचार-विमर्श के जरिये इस मुद्दे का समाधान करें.

लियू ने कश्मीर से जुड़े एक विशेष पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के दौरान यह कहा. चीनी विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक संक्षिप्त बयान जारी किया जिसमें कहा गया है कि लियू ने कश्मीर के हालात पर पाकिस्तान के रुख के बारे में विशेष प्रतिनिधियों के पक्ष को सुना.

लियू ने इस बात पर जोर दिया कि चीन ने कश्मीर के हाल के हालात पर ध्यान दिया है और वह पाकिस्तान के रुख को तवज्जो देता है.

बयान में कहा गया, ''चीन का मानना है कि कश्मीर मुद्दा इतिहास से विरासत में मिला हुआ मुद्दा है तथा इसे संबंधित पक्षों द्वारा बातचीत और विचार-विमर्श के जरिये हल किया जाना चाहिए.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्‍मीर पर पाकिस्‍तान का रुख, कश्‍मीर पर चीन का रुख, लियू झेनमिन, कश्‍मीर समस्‍या, Pakistan On Kashmir, China On Kashmir, Liu Zhenmin, Kashmir Crisis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com