पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का दावा
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के उपर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. खुद पाकिस्तान बोल रहा है कि भारत 36 घंटे के अंदर उसके उपर सैन्य कार्रवाई कर सकता है और उसे इसकी पुख्ता खुफिया जानकारी मिली है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने मंगलवार, 29 अप्रैल की देर रात कहा कि "विश्वसनीय खुफिया" रिपोर्टों से संकेत मिल रहा है कि तनाव के बीच भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की योजना बना रहा है.
पाकिस्तान की ओर से यह सहमी आवाज उस समय आ रही है जब इससे ठीक पहले मंगलवार को ही पीएम मोदी ने कश्मीर में घातक हमले का जवाब देने के लिए सेना को खुली छूट दे दी. पीएम आवास पर मंगलवार को हुई बैठक के बाद पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा कि आतंकवाद का समूल नाश करना, हमारी राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है. उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमता पर पूर्ण आस्था और विश्वास व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि जवाबी कार्रवाई के तरीके, किस ठिकाने पर कार्रवाई करनी है और किस समय करनी है, यह तय करने का पूरा अधिकार सशस्त्र बलों को दिया जा चुका है.
पीएम मोदी के इस बयान के कुछ घंटों बाद मीडिया से बात करते हुए, पाकिस्तानी मंत्री तरार ने कहा: "पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत पहलगाम घटना में शामिल होने के आधारहीन और मनगढ़ंत आरोपों के बहाने अगले 24-36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का इरादा रखता है." उन्होंने कहा कि "भारत खुद ही क्षेत्र में जज, ज्यूरी और जल्लाद की अहंकारी भूमिका" निभा रहा है और पाकिस्तान इसे दृढ़ता से खारिज करता है."
तरार ने कहा, "पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और वास्तव में इस संकट के दर्द को समझता है.. दुनिया में कहीं भी इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में हमेशा इसकी निंदा की है." उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार देश होने के नाते पाकिस्तान ने सच्चाई का पता लगाने के लिए खुले दिल से विशेषज्ञों के एक तटस्थ आयोग द्वारा एक विश्वसनीय, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की पेशकश की है.
"दुर्भाग्य से, तर्क के रास्ते पर चलने के बजाय, भारत ने स्पष्ट रूप से तर्कहीनता और टकराव के खतरनाक रास्ते पर चलने का फैसला किया है, जिसके पूरे क्षेत्र और उससे आगे के लिए विनाशकारी परिणाम होंगे. विश्वसनीय जांच से बचना अपने आप में भारत के असली इरादों को उजागर करने वाला पर्याप्त सबूत है."- तरार
कश्मीर में हुए इस कायराना हमले के बाद भारत सुपर एक्टिव मोड में है. आतंकियों और उन्हें शह देने वालों को न्याय के कटघरे तक लाने के लिए भारत हर मुमकिन कदम उठाने को तैयार है.
यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक पर PM मोदी ने सेना को दिया फ्री हैंड, कार्रवाई कब और कहां वही तय करेंगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं