विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2021

चीन ने कोविड-19 के दो और टीकों को वृहद उपयोग की मंजूरी दी

कैनसिनो ने कहा कि एक खुराक वाला उसका टीका खुराक दिये जाने के 28 दिन के बाद 65.28 फीसदी प्रभावी है. उसका दो से लेकर आठ डिग्री के तापमान में तक भंडारण किया जा सकता है.

चीन ने कोविड-19 के दो और टीकों को वृहद उपयोग की मंजूरी दी
चीन के पास अब अपने लोगों का टीकाकरण करने के लिए चार टीके हैं (सांकेतिक तस्वीर)
ताइपे:

चीन ने गुरुवार को कोविड-19 के दो और टीकों को वृहद उपयोग की मंजूरी दी और उसके टीकों की संख्या बढ़ गई है. नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन ने कैनसिनो बायोलोजिक्स और सरकारी कंपनी सिनोफार्म के एक-एक टीके को सशर्त मंजूरी दी. दोनों ही टीके आपात उपयोग मंजूरी के तहत पहले ही लोगों के चुनिंदा समूहों में लगाये जा रहे हैं. चीन के पास अब अपने लोगों का टीकाकरण करने के लिए चार टीके हैं.

चीन कोरोना फैलने के शुरुआती दिनों से लेकर अब तक के आंकड़े उपलब्ध कराए : अमेरिका

कैनसिनो ने कहा कि एक खुराक वाला उसका टीका खुराक दिये जाने के 28 दिन के बाद 65.28 फीसदी प्रभावी है. उसका दो से लेकर आठ डिग्री के तापमान में तक भंडारण किया जा सकता है. किसी चीनी कंपनी का यह पहला कोविड-19 टीका है जिसकी एक खुराक की ही जरूरत होगी. वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलोजिक्स की सहायक कंपनी सिनोफार्म ने कहा कि उसका टीका 72.51 फीसद कारगर है.

Video: देस की बात : फिर क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com