विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2017

एक स्टडी में हुआ खुलासा, पैरेंट्स के पीटने से भी नहीं सुधरते बच्चे

वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि आप अपने बच्चों की पिटाई करते हैं तो यह नुकसानदेह हो सकता है. पिटाई से बच्चे सुधरने के बजाय और बिगड़ सकते हैं.

एक स्टडी में हुआ खुलासा, पैरेंट्स के पीटने से भी नहीं सुधरते बच्चे
न्यूयार्क: वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि आप अपने बच्चों की पिटाई करते हैं तो यह नुकसानदेह हो सकता है. पिटाई से बच्चे सुधरने के बजाय और बिगड़ सकते हैं. इसलिए, माता-पिता को इस पर ध्यान देना चाहिए. अध्ययन दल की नेतृत्वकर्ता एवं टेक्सास विश्वविद्यालय की एलिजाबेथ टी गेरशोफ ने बताया कि हमारे शोध से यह पता चला है कि पिटाई कोई प्रभावी तकनीक नहीं है और यह बच्चों के व्यवहार को खराब बनाती है ना कि बेहतर. यह अध्ययन साइकोलॉजिकल साइंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

यह भी पढ़ें: प्रिंसिपल पर बच्चों को बेरहमी से पीटने का आरोप, छात्रा को भी पीटा, वीडियो वायरल

एलिजाबेथ ने कहा कि माता पिता कई कारणों से अपने बच्चों की पिटाई करते होंगे. अध्ययनकर्ताओं ने 12,112 बच्चों का अध्ययन किया. उन्होंने कहा कि पिटाई बच्चों के लिए नुकसानदेह होता है चाहे इसमें कितना भी अंतराल क्यों ना हो.

VIDEO: स्कूल में प्रिंसिपल ने बच्चों की बेरहमी से की पिटाई 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: