विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2015

सीरिया में कार बम विस्फोटों में 26 लोगों की मौत

सीरिया में कार बम विस्फोटों में 26 लोगों की मौत
बेरूत: सीरिया के स्वीदा शहर में दोहरे कार बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या 26 तक पहुंच गई है। मरने वालों में द्रूस संप्रदाय का एक धर्मगुरु भी शामिल है, जिसे सीरिया के शासन की आलोचना के लिए जाना जाता था।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने शुक्रवार को कहा, स्वीदा के बाहर कार बम हमलों में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। 50 अन्य लोग घायल हुए हैं। रहमान ने पहले कहा था कि शेख वाहिद अल बालूस हमले में उस समय मारे गए, जब वह शहर के बाहरी इलाके में वाहन में सवार थे।

दूसरा कार बम विस्फोट दाहर अल जाबाल में एक अस्पताल के नजदीक हुआ, जहां घायलों को उपचार के लिए लाया गया था। सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी सना ने पूर्व में कहा था कि आठ लोग मारे गए हैं और 22 अन्य घायल हुए हैं। स्वीदा सीरिया के द्रूस अल्पसंख्यकों की बहुलता वाला क्षेत्र है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, सीरिया हिंसा, कार बम विस्फोट, Syria, Syria Violence, Car Bomb Blast