10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दीवाली रिसेप्शन में शामिल हुए ऋषि सुनक.
ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने आवास से दीवाली की शुभकामनाएं दी. दीवाली के स्वागत समारोह में सुनक ने ब्रिटेन को एकजुट करने का संकल्प लिया और कहा, 'हम ऐसा ब्रिटेन बनाएंगे, जहां हमारे बच्चे और पोते अपने दीये जला सकें. नंबर 10 में आज रात की दीवाली रिसेप्शन में आकर बहुत अच्छा लगा. सभी को दीवाली की शुभकामनाएं.'